२१ मई १९९१ को लोकसभा चुनाव के लिए Rajiv Gandhi दक्षिणी भारत के दौरे पर थे। शाम ६ बजे विशाखापट्नम का प्रचारकार्य पूरा करके Rajiv Gandhi विशाखापट्नम के airport की और निकले। वहा जाने पर पता चला की हवाई जहाज में खराबी है। इस वजह से Rajiv Gandhi विशाखापटनम में ही रहने का मन बना लिया। लेकिन कुछ समय बाद हवाई जहाज ठीक हो गया। तभी Rajiv Gandhi चेनई airport की और निकले।