आज २१ मई को Rajiv Gandhi की ३३ वी पुण्यतिथि।

२१ मई १९९१ को लोकसभा चुनाव के लिए Rajiv Gandhi दक्षिणी भारत के दौरे पर थे। शाम ६ बजे विशाखापट्नम का प्रचारकार्य पूरा करके Rajiv Gandhi विशाखापट्नम के airport की और निकले। वहा जाने पर पता चला की हवाई जहाज में खराबी है। इस वजह से Rajiv Gandhi विशाखापटनम में ही रहने का मन बना लिया। लेकिन कुछ समय बाद हवाई जहाज ठीक हो गया। तभी Rajiv Gandhi चेनई airport की और निकले।

चेन्नई airport से ३३ किलोमीटर दूर श्रीपेरुम्बुदुर की और निकले। श्रीपेरुम्बुदुर में Rajiv Gandhi का भाषण था वहाँ धनु नामक महिला बॉम्ब जॉकेट पहन कर खड़ी थी। कुछ कांग्रेस नेताओ के मिलने बाद धनु राजीव गाँधी की और फूलो की माला लेकर पहुंची और राजीव गाँधी के नजदीक जाकर खुद को बॉम्ब से उडा दिया और उसी ब्लास्ट में राजीव गाँधी की हत्या हो गयी।  इस हत्या का मास्टर माइंड लिट्टे का प्रमुख प्रभाकरन था। इस घटना को आज पुरे ३३ साल हो गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top